पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मीडिया ने कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया ली। एमपी के सीएम कमलनाथ ने कहा था कि मोदी जी जब आपने पैंट-पायजामा पहनना नहीं सीखा था तब नेहरू-इंदिरा ने फौज बनायी थी। इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि देश की सेना पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से दिया जा रहा है। पाकिस्तान के आतंकी हमलों का जवाब सर्जिकल व एयर स्ट्राइक से दिया गया। कांग्रेसियों व मोदी विरोधी गाली का जवाब देश की जनता कमल को फूल खिलाकर देगी। २३ मई को बीजेपी के विरोधी दलों का सफाया जायेगा। मायावती का पीएम मोदी को गाली खाने वाले बयान पर कहा कि वर्ष 2014 को बसपा को जीरो मिला था इस बार भतीजे अखिलेश यादव को साथ डबल जीरो मिलेगा। बनारस में फ्लाईओवर हादसे पर अभी तक हुई कार्रवाई के प्रश्र को डिप्टी सीएम ने टाल दिया। कहा कि बनारस से पीएम नरेन्द्र मोदी को ऐतिहासिक से मतो से विजयी बनाये। मायावती द्वारा पीएम मोदी की जाति को लेकर उठाये जा रहे सवाल पर कहा कि बसपा सुप्रीमो का ज्ञान अभी अधूरा है। मंडल आयोग की रिपोर्ट को पड़ लेंगी तो ऐसा बयान देना वह बंद कर देगी। पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि गरीब की जाति मेरी जाति है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी का कमल हासन पर पलटवार, कहा नाम चमकाने के लिए कर रहे कांग्रेस व दिग्विजय सिंह जैसी राजनीति
यह भी पढ़े:-बीजेपी का कमल हासन पर पलटवार, कहा नाम चमकाने के लिए कर रहे कांग्रेस व दिग्विजय सिंह जैसी राजनीति