वाराणसी

वाराणसी में शहरी क्षेत्र का परिसीमन लगभग पूरा, एक वार्ड में हो सकती है 15 हजार की आबादी

विधानसभा चुनावों के बाद अब नगर निगम चुनावों की तैयारी तेज हो चली है। इसके तहत वार्डों के परिसीमन का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। बता दें इस बार वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के 87 गांवों को शामिल किया गया है। उनके लिए भी परिसीमन का काम पूरा हो चुका है। निगम अब 31 मई को अपनी रिपोर्ट शासन को भेजने की तैयारी में जुटा है।

वाराणसीMay 28, 2022 / 12:46 pm

Ajay Chaturvedi

वाराणसी नगर निगम कार्यालय

वाराणसी. नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से आगामी नगर निगम चुनावों की तैयारी में जुटा है। इसके तहत वार्डों के परिसीमन का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है। यहां ये भी बता दें कि इस बार 87 गांवों को भी नगर निगम सीमा में शामिल किया गया है। उन गांवों का परिसीमन कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अब शहरी सीमा यानी पहले के जो 90 वार्ड थे उनके परिसीमन की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है।
एक वार्ड में साढ़े 13 से साढ़े 17 हजार की आबादी

शासन के निर्देश के तहत एक वार्ड में 15 फीसद के आसपास की आबादी पर परिसीमन हो सकता है। अर्थात एक वार्ड की आबादी अगर साढ़े तेरह से साढे सत्रह हजार के बीच हो सकती है।
31 मई तक शासन को भेजनी है रिपोर्ट

परिसीमन की कार्रवाई पूरी कर रिपोर्ट 31 मई तक शासन को भेजनी है। वैसे ये माना जा रहा है कि नगर निगम ने अब तक जो कार्रवाई की है उसकी रिपोर्ट जस की तस स्वीकार कर ली जाती है तो औसतन 15 हजार की आबादी पर एक वार्ड बनेगा।
वार्डों की संख्या 100 से ज्यादा करने की मांग

जानकारी के मुताबिक नगर निगम प्रशासन ने शासन से वाराणसी में 100 से ज्यादा वार्डो के गठन की अनुमति मांगी है। यहां ये भी बता दें कि फिलहाल नगर निगम सीमा में 90 वार्ड हैं।
गांवों को मिलाने के बाद शहरी आबादी पहुंची साढ़े 15 लाख के करीब
बता दें कि 2011 की जनगणना के तहत शहर की आबादी 11 लाख, 98 हजार, 493 रही। लेकिन अब 87 गांवों को निगम सीमा में शामिल करने के बाद आबादी 15.66 लाख हो गई है।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी में शहरी क्षेत्र का परिसीमन लगभग पूरा, एक वार्ड में हो सकती है 15 हजार की आबादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.