2017 में हुआ था बंद डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि प्लांट को संचालित कर ऑक्सीजन उत्पादन के लिए करीब 10 लाख रुपये का कच्चा माल मंगवाना होगा। इस रकम का इंतजाम हो गया है। फाइनेंसर का भी इंतजाम हो गया है। बता दें कि दरेखु में आस्थाना कामरूप गैस ऑक्सीजन प्लांट के नाम से खुला था। उद्यमी अजय कुमार आस्थाना का प्लांट रोहनिया के दरेखू में खुला था लेकिन 2017 में बिजली उत्पादन की समस्या के चलते इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब इसे दोबारा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। प्लांट को लेकर चार आवेदन आ चुके हैं।