वाराणसी

वाराणसी की राजनीति के ‘दादा’ का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के वाराणसी की राजनीति के ‘दादा’ उपनाम से प्रसिद्ध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर शोक जताया।

वाराणसीNov 26, 2024 / 04:29 pm

Prateek Pandey

पीएम मोदी ने कहा कि श्यामदेव राय चौधरी ने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया था, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे।  

सोशल मीडिया के जरिए जताया दुख

पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। स्नेह भाव से हम सभी उन्हें ‘दादा’ कहते थे। उन्होंने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे।”
उन्होंने आगे लिखा, ”उनका जाना काशी के साथ-साथ पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जताया दुख 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”वरिष्ठ राजनेता एवं पूर्व विधायक श्री श्यामदेव राय चौधरी जी (दादा) का निधन अत्यंत दुःखद और भाजपा परिवार की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

वाराणसी दक्षिण सीट से लगातार सात बार हासिल की है जीत 

बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने श्याम देव राय चौधरी से अस्पताल में मुलाकात की थी। कुछ समय के लिए मंत्री रहे ‘दादा’ जनता में काफी लोकप्रिय थे और भाजपा के काशी क्षेत्र के बड़े चेहरे के रूप में उनकी पहचान थी। 2017 में उनकी उम्र को देखते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इसके पहले उन्होंने वाराणसी दक्षिण सीट से लगातार सात बार जीत हासिल की थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Varanasi / वाराणसी की राजनीति के ‘दादा’ का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.