28 से 30 तक छाए रहेंगे बादल बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के बाद अगले 24 घंटे में इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना जताई जा रही है। चक्रवाती तूफान यास का असर उत्तर प्रदेश में 28 मई से होगा। बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने कहा कि चक्रवाती तूफान यास 28 मई तक बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। इसका बड़ा असर वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर से सटे जिलों में देखने को मिल सकता है। अन्य कुछ जिलों में इसके ज्यादा सक्रिय होने की संभावना है। 28 से 30 मई तक इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। हवा में कम दबाव की वजह से नमी रहेगी, जिससे कई जगह तेज आंधी के साथ ही बारिश हो सकती है।
रफ्तार पकड़ेगा यास मौसम विशेषज्ञ के अनुसार बुधवार को 155 से 160 किलोमीटर की रफ्तार से ‘यास’ उड़ीसा के पारादीप पर हिट करेगा। इसके प्रभाव स्वरूप पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज पुरवा हवाएं चलेंगी। यह हवाएं नमी लेकर आएंगी। गर्मी की वजह से नमी बादलों में तब्दील हो जाएगी।