वाराणसी

पूर्वी यूपी में दिखेगा चक्रवात ताउते का असर, दो से तीन दिनों में बदलेगा मौसम, तेज हवा संग बारिश के आसार

UP Weather. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में तूफान के असर से तेज हवा और बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं

वाराणसीMay 17, 2021 / 10:39 am

Karishma Lalwani

पूर्वी यूपी में दिखेगा चक्रवात ताउते का असर, दो से तीन दिनों में बदलेगा मौसम, तेज हवा संग बारिश के आसार

वाराणसी. UP Weather. केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में आए चक्रवात तूफान ताउते का असर पूर्वांचल के जिलों में देखने को मिल सकता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में तूफान के असर से तेज हवा और बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। अगले कुछ दिनों में मौसम में परिवर्तन की संभावना है। पिछले सप्ताह भी मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिली। आम दिनों में जहां मई महीने में 41 से 44 डिग्री सेल्सियस का तापमान देखने को मिलता है वहीं पिछले दिनों बूंदाबांदी, तेज हवा से तापमान कम होकर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। हालांकि, रविवार को दिन में अन्य दिनों की अपेक्षा धूप तीखी होने के साथ ही गर्मी भी अधिक रही। पारा 40 डिग्री पार चला गया।
20 मई से मौसम में परिवर्तन

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने 20 मई से मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई है। मुंबई में ताउते तूफान के टकराने के बाद उसका असर पूर्वांचल में भी देखने को मिल सकता है। 20 मई से मौसम बदलेगा। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की भी संभावना बनी है। वहीं, यूपी में 15 से 20 जून के बीच मानसून के दस्तक देने की उम्मीद जताई गई है। मानसून के इस बार केरल में जून के पहले सप्ताह तक पहुंचने के आसार हैं। इसके बाद यहां उसके आने की संभावना है। इस बार बारिश भी अच्छी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: पूर्वी यूपी में बदलेगा मौसम, 12 मई से गरज चमके के साथ बारिश के बन रहे आसार

ये भी पढ़ें: पूरे हफ्ते बदला रहेगा मौसम का मिजाज, तापमान में होगी गिरावट, आम की फसलों को नुकसान

Hindi News / Varanasi / पूर्वी यूपी में दिखेगा चक्रवात ताउते का असर, दो से तीन दिनों में बदलेगा मौसम, तेज हवा संग बारिश के आसार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.