20 मई से मौसम में परिवर्तन बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने 20 मई से मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई है। मुंबई में ताउते तूफान के टकराने के बाद उसका असर पूर्वांचल में भी देखने को मिल सकता है। 20 मई से मौसम बदलेगा। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की भी संभावना बनी है। वहीं, यूपी में 15 से 20 जून के बीच मानसून के दस्तक देने की उम्मीद जताई गई है। मानसून के इस बार केरल में जून के पहले सप्ताह तक पहुंचने के आसार हैं। इसके बाद यहां उसके आने की संभावना है। इस बार बारिश भी अच्छी हो सकती है।