मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले वाराणसी जिले में 1969 में पूरे मई माह में 76.9 मिमी बरसात हुई थी। हालांकि उस वर्ष दो मई को 55.5 मिमी बारिश हुई। इसके बाद मई माह में अभी तक इतनी बारिश नहीं हुई थी। पूरे 52 वर्ष बाद फिर वाराणसी में झमाझम बारिश हुई है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
बंगाली की खाड़ी में एक और तूफान मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 मई तक बंगाल की खाड़ी में एक और तूफान आएगा। इससे पूर्वांचल उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अगले 48 घंटे में इस बात को लेकर अलर्ट भी जारी किया जा सकता है।