यह भी पढ़े:-पुलिस ने काटा विधायक लिखी सफारी का 3200 रुपये का चालान
आरोपी पर विभिन्न थानों पर दर्ज है कई मुकदमे, 1997 से कर रहा अपराध
50 हजार का इनामी बदमाश रूपेश सेठ पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था जिसके पकड़ कर क्राइम ब्रांच ने पुलिस को बड़ी राहत दी है। रूपेश सेठ 1997 से अपराध कर रहा है। लूट, हत्या, रंगदारी आदि के मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। जेल से वर्ष 2009 में रूपेश सेठ बाहर निकला था उसके बाद से वह फरार हो गया था। वर्ष 2014 में कोतवाली थाना क्षेत्र में रूपेश सेठ ने अपने साथी गुड्डू मामा व अजय सेठ के साथ मिल कर मोहन सेठ की हत्या की थी। वर्ष 2018 चौका थाना क्षेत्र में एक व्यापारी का 80 लाख का सोना उड़ाया था। रूपेश सेठ बेहद शातिर अपराधी है और पूर्वांचल व बिहार में अपराध करने के बाद वह आसाम भाग जाता था।
यह भी पढ़े:-प्राइवेट पार्ट में छिपाया था 16 लाख का सोना, कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान
50 हजार का इनामी बदमाश रूपेश सेठ पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था जिसके पकड़ कर क्राइम ब्रांच ने पुलिस को बड़ी राहत दी है। रूपेश सेठ 1997 से अपराध कर रहा है। लूट, हत्या, रंगदारी आदि के मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। जेल से वर्ष 2009 में रूपेश सेठ बाहर निकला था उसके बाद से वह फरार हो गया था। वर्ष 2014 में कोतवाली थाना क्षेत्र में रूपेश सेठ ने अपने साथी गुड्डू मामा व अजय सेठ के साथ मिल कर मोहन सेठ की हत्या की थी। वर्ष 2018 चौका थाना क्षेत्र में एक व्यापारी का 80 लाख का सोना उड़ाया था। रूपेश सेठ बेहद शातिर अपराधी है और पूर्वांचल व बिहार में अपराध करने के बाद वह आसाम भाग जाता था।
यह भी पढ़े:-प्राइवेट पार्ट में छिपाया था 16 लाख का सोना, कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान