कैंट थाना क्षेत्र में 28 अगस्त को सथवां गांव के पूर्व प्रधान राजेश पटेल कर अपहरण कर उससे 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी। 22 जुलाई को सारनाथ थाना क्षेत्र के पहडिय़ा में पाइप कारोबारी धमेन्द्र गुप्ता की गोली मार कर हत्या की गयी थी। तीन सितंबर 2019 को दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल की गोली मार कर हत्या हुई थी। तीनों ही मामलों में शातिर अपराधी झुन्ना पंडित का नाम आया था। दिव्यांग पान विक्रेता की हत्या के बाद झुन्ना फरार हो गया था। पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच तक उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच वह पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। काफी दिनों तक पंजाब की जेल में बंद रहने के बाद उसे बनारस लाया गया था और इस समय वह जिला जेल में बंद है।
यह भी पढ़े:-44 साल बाद दूसरे स्टेशन से चलेगी यह ट्रेन, 45 रुपया महंगी हुई वंदेभारत की यात्रा
यह भी पढ़े:-44 साल बाद दूसरे स्टेशन से चलेगी यह ट्रेन, 45 रुपया महंगी हुई वंदेभारत की यात्रा