वाराणसी

कोरोना का कहरः डॉक्टरों व अन्य अस्पताल कर्मियों को सुरक्षित रखने को अब टेली मेडिसिन सुविधा, देखें डॉक्टरों की सूची…

कोरोना अब कहर बन कर टूटने लगा है। इसका प्रभाव अस्पतालों पर भी पड़ने लगा है। खास तौर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर, रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय अस्पताल, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल जैसे अस्पतालों में निंतर संक्रमित केस पाए जाने के बाद अब कलेक्टर ने टेली मेडिसिन सुविधा की ओर रुख किया है। उन्होंने संबंधित डॉक्टरों की सूची भी जारी कर दी है।

वाराणसीJan 09, 2022 / 07:43 pm

Ajay Chaturvedi

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक फोटो)

वाराणसी. कोरोना संक्रमण लगातार तेज होता जा रहा है। अब तो बनारस में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने भी पांव पसार लिया है। विशेषज्ञों की मानें तो जिस तरह के केस सामने आ रहे हैं उनके परीक्षण के बाद यही आभास हो रहा है कि ये सभी ओमीक्रोन ही है। ऐसे में कलेक्टर ने जिले को, खास तौर पर अस्पतालों को बचाने के लिहाज से टेलीमडिसिन सुविधा लागू की है। उन्होंने इसके लिए जिले के विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल भी तैयार किया है और उसकी सूची भी जारी कर दी है।
रविवार को मिले 375 कोरोना संक्रमित, ओमीक्रोन केस 77

इस बीच रविवार की शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में कुल 375 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें भी बीएचयू, ट्रामा सेंटर व रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री राजकीय अस्पताल में ज्यादा केस पाए गए हैं। रविवार शाम तक ओमीक्रोन की पुष्टि नहीं की गई है। बीएचयू लैब प्रभारी प्रो रॉयना सिंह के मुताबिक शाम तक ओमीक्रोन के 77 मरीजों की ही पुष्टि हुई है।
एक साल से 73 साल तक के वृद्ध कोरोना संक्रमित

रविवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में एक साल से लेकर 73 साल तक के कोरोना संक्रमित मिले हैं। वैसे युवाओं की तादाद ज्यादा है। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1378 हो गई है।
टेली मेडिसिन सेवा शुरू

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व अस्पतालों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब टेली मेडिसिन’ के जरिए मरीजों का उपचार होगा। कलेक्टर कौशल राज शर्मा ने जिले में ‘टेली मेडिसिन’ सेवा शुरू करने के निर्देश दिए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि मरीजों और उनके परिजनों को “टेलीमेडिसिन” के माध्यम से आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सकों की उनकी विशेषज्ञता के अनुसार टीम गठित की गई है। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इन नंबरों पर सम्पर्क कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह ले सकते हैं। इससे घर बैठे फोन के माध्यम से ही परामर्श और इलाज की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
टेलीमेडिसिन के लिए डॉक्टरों का पैनल
डा. अमरेन्द्र कुमार-मनोरोग विशेषज्ञ – मानसिक चिकित्सालय-9415294943
डा. अवनीश सिंह-मनोरोग विशेषज्ञ – मानसिक चिकित्सालय-9415956472
डा. अजय कुमार सिंह-मनोरोग विशेषज्ञ- मानसिक चिकित्सालय-9450623794
डा. अजय कुमार श्रीवास्तव-फिजीशियन-एस.एस.पी.जी चिकित्सालय-9415446958
डा. दिवाकर सिंह-फिजीशियन-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9415302715
डा.क्षितिज तिवारी-फिजीशियन-एस.वी.एम. चिकित्सालय-9554206384
डा. निशान्त चौधरी-फिजीशियन-एस.एस.पी.जी.चिकित्सालय-9839089512
डा. विकास श्रीवास्तव-एम.बी.बी.एस.-एस.वी.एम.चिकित्सालय,भेलूपुर-9839360161
डा.रवि कुमार सिंह-सर्जन-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9718667091
डा. प्रभात कुमार सिंह- सर्जन-एस.एस.पी.जी.चिकित्सालय-737991195
डा. प्रसन्न कुमार-प्रमुख अधीक्षक-एस.एस.पी.जी.चिकित्सालय-9415226744
डा.अभिषेक कुमार राय-अर्थो सर्जन -एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9415833161
डा. अनिल कुमार सिन्हा- अर्थो सर्जन -एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9454055068
डा. संतोष कुमार गुप्ता- अर्थो सर्जन -एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-7376748481
डा. प्रशान्त कुमार-बाल रोग विशेषज्ञ-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-7379202000
डा. सी.पी.गुप्ता-बाल रोग विशेषज्ञ-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-8896018624
डा.श्रीप्रकाश सिंह-बाल रोग विशेषज्ञ-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9415227100
डा. धर्मवीर सिंह-बाल रोग विशेषज्ञ-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9415654483
डा.चन्द्र प्रकाश गुप्ता-बाल रोग विशेषज्ञ-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-8896018624
डा. आर.के. सिंह-नेत्र रोग विशेषज्ञ-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9450542498
डा.वी.एस. त्रिपाठी-नेत्र रोग विशेषज्ञ-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9415354817
डा.दिनेश सिंह यादव-नेत्र रोग विशेषज्ञ-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9415217935
डा. प्रदीप कुमार पाण्डेय-नेत्र रोग विशेषज्ञ-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9415697756
डा. आशुतोष उपाध्याय-नेत्र रोग विशेषज्ञ-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9452303960
डा. हरिचरण सिंह-ई.एन.टी. सर्जन-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9415207281
डा. रचना सिंह-ई.एन.टी. सर्जन-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9532679508
डा.अंशुमान सिंह-इ’.एन.टी. सर्जन-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9696868655
डा. सोनिया पडियार-फिजीशियन-एल.बी.एस.चिकित्सालय, रामनगर-9628171629
डा.पी.के.भारती-सर्जन-एल.बी.एस.चिकित्सालय, रामनगर-8917837977
डा.जे.पी.वर्मा- अर्थो सर्जन -एल.बी.एस.चिकित्सालय, रामनगर-9450950966
डा. राजेन्द्र सिंह- अर्थो सर्जन –एल.बी.एस.चिकित्सालय, रामनगर-9935885308
डा. फैज अहमद-बाल रोग विशेषज्ञ–एल.बी.एस.चिकित्सालय, रामनगर-7860513896
डा.मीनाक्षी दूबे-स्त्री रोग विशेषज्ञ-एल.बी.एस.चिकित्सालय, रामनगर-9455119143
डा. आर.के.गुप्ता-स्त्री रोग विशेषज्ञ-एल.बी.एस.चिकित्सालय, रामनगर-9415364838
डा.देवानन्द-नेत्र रोग विशेषज्ञ-एल.बी.एस.चिकित्सालय-रामनगर-9415350746
डा. डी.एस.चौहान-नेत्र रोग विशेषज्ञ-एल.बी.एस.चिकित्सालय, रामनगर-9415375460
डा. अमित कुमार सिंह-ईएनटी सर्जन-एल.बी.एस.चिकित्सालय, रामनगर-8948887722
डा. सारिका राय-स्त्री रोग विशेषज्ञ-शहरी सा.स्वा. के. दुर्गाकुण्ड-9839310989
डा.अलका सिंह-स्त्री रोग विशेषज्ञ-जिला महिला चिकित्सालय-9415293908
डा. जान्हवी सिंह-स्त्री रोग एवं सर्वाइकल कैंसर-सम्पूर्ण क्लिनिक, डी.डी.यू.-9450542241
डा.डी.एन. सिंह-डायबिटीज, हाइपरटेंशन एवं अस्थि रोग-एन.सी.डी. क्लिनिक डी.डी.यू.-9935640684
डा. आर.एन.सिंह-वृद्ध रोग डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन-एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-9415274023
डा.रविन्द्र कुशवाहा-मनोरोग विशेषज्ञ-मेंटल क्लिनिक, एस.एस.पी.जी.-8789482183

Hindi News / Varanasi / कोरोना का कहरः डॉक्टरों व अन्य अस्पताल कर्मियों को सुरक्षित रखने को अब टेली मेडिसिन सुविधा, देखें डॉक्टरों की सूची…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.