ये तीनों पहले से ही चिन्हित हॉटस्पॉट इलॉके से हैं। जिसमें एक मदनपुरा अन्य दो मैदागिन इलाके से हैं। जहां की महिला साइंटिस्ट बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब में कार्यरत थी और कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। अतः इनके लिए भी कोई नया हॉट स्पॉट नहीं बनाया जाएगा। आज इनको महिला साइंटिस्ट के साथ ही बीएचयू के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। जमात से जुड़े लोगों की बात करें तो कुल जमात से संबंधित पॉजिटिव केस अब बढ़कर 18 हो चुके हैं।
ये है जिले की स्थिति
बतादें की बनारस जिला रेड जोन में है। जिलाधिकारी ने बताया कि वाराणसी में अब तक कुल 64 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 1 की मृत्यु व 9 लोग शनिवार तक डिस्चार्ज हो गए थे। रविवार को भी 4 और मरीज डिस्चार्ज किये जा रहे हैं। जिले में अब कोरोना के 50 एक्टिव मामले हैं।
बतादें की बनारस जिला रेड जोन में है। जिलाधिकारी ने बताया कि वाराणसी में अब तक कुल 64 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 1 की मृत्यु व 9 लोग शनिवार तक डिस्चार्ज हो गए थे। रविवार को भी 4 और मरीज डिस्चार्ज किये जा रहे हैं। जिले में अब कोरोना के 50 एक्टिव मामले हैं।