प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला अस्पताल के नये भवन का भी ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव निर्माण कर रहे थे। इसके अतिरिक्त अन्य कई सरकारी काम भी शिवपुर थाना क्षेत्र के नटनिया दाई इलाके के निवासी अवधेश श्रीवास्तव को मिला था। अवधेश श्रीवास्तव को पुराना ठेकेदार माना जाता था और वह अकेले की चार पहिया वाहन से चलते थे। बुधवार की सुबह वह चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह से मिलने पीडब्ल्यूडी के विभाग में पहुंचे थे और वहां पर आने के कुछ देर बाद ही अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली। मौके पर ही ठेकेदार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से ठेकेदार की लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद की है। ठेकेदार के आत्महत्या करने के बाद से सारे अधिकारी सकते में आ गये हैं। अधिकारी बंद कमरे में चीफ इंजीनियर से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि किन कारणों से अवधेश श्रीवास्तव ने आत्महत्या की।
यह भी पढ़े:-दिसम्बर में हो सकता है इस परियोजना का लोकार्पण, पहले रेलवे को देने होंगे 54 लाख
यह भी पढ़े:-दिसम्बर में हो सकता है इस परियोजना का लोकार्पण, पहले रेलवे को देने होंगे 54 लाख