यह भी पढ़े:-माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के बेटे के खिलाफ पहली बार दर्ज हुई एफआईआर, मचा हड़कंप
नीतेश के लिए पैसा ही सबकुछ था, किसी से भी कर लेता था दुश्मनी
सूत्रों की माने तो नीतेश शुरू से ही मनबढ़ था और पैसे के लिए वह किसी से भी दुश्मनी कर लेता था। नीतेश के इतने अधिक दुश्मन थे कि हत्या हो जाने के बाद भी परिजनों का पता नहीं चला कि इसके पीछे साजिश किसकी है और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नीतेश को बृजेश, मुख्तार अंसारी व एंव अन्य गैंग के लोगों से अच्छे संबंध थे। नीतेश की कई बसे चलती थी। बनारस से गाजीपुर व सोनभद्र चलने वाली इन बसो को कोई भी माफिया रोक नहीं पाता था।
यह भी पढ़े:-आठवी पास ने बनायी ऐसी बाइक, जो किक से नहीं फूकने से होती है स्टार्ट
सूत्रों की माने तो नीतेश शुरू से ही मनबढ़ था और पैसे के लिए वह किसी से भी दुश्मनी कर लेता था। नीतेश के इतने अधिक दुश्मन थे कि हत्या हो जाने के बाद भी परिजनों का पता नहीं चला कि इसके पीछे साजिश किसकी है और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नीतेश को बृजेश, मुख्तार अंसारी व एंव अन्य गैंग के लोगों से अच्छे संबंध थे। नीतेश की कई बसे चलती थी। बनारस से गाजीपुर व सोनभद्र चलने वाली इन बसो को कोई भी माफिया रोक नहीं पाता था।
यह भी पढ़े:-आठवी पास ने बनायी ऐसी बाइक, जो किक से नहीं फूकने से होती है स्टार्ट
30 सितम्बर को तहसील परिसर में हुई थी नीतेश की हत्या
शिवपुर थाना क्षेत्र के तहसील परिसर में अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर ठेकेदार नीतेश को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। यह मामला इतना जटिल है कि जल्द खुलासा होने बहुत कठिन है।
यह भी पढ़े:-आठ साल के बच्चे के हाथ में थी शराब की बोतल, बीजेपी विधायक ने देखा तो उठाया यह कदम
शिवपुर थाना क्षेत्र के तहसील परिसर में अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर ठेकेदार नीतेश को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। यह मामला इतना जटिल है कि जल्द खुलासा होने बहुत कठिन है।
यह भी पढ़े:-आठ साल के बच्चे के हाथ में थी शराब की बोतल, बीजेपी विधायक ने देखा तो उठाया यह कदम