डॉ चंद्रशेखर शिवाचार्य स्वामी ने भगवान शिव के आदेश पर काशी में शिवलिंग की स्थापना की परंपरा की शुरुआत हुई थी। पुराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शंकर जब कैलाश छोड़ काशी आए तो उनके साथ 33 कोटि देवी देवता भी यहां चले आए। भगवान शंकर ने उन्हें काशी छोड़ वापस जाने को कहा तो काशी में अपने पहचान की बात कही,जिसके बाद भगवान शंकर ने उन्हें काशी में शिवलिंग स्वरूप में खुद को स्थापित करने का आदेश दिया। शिव के आदेश पर सभी 33 कोटि देवी देवता काशी में शिवलिंग स्वरूप में स्थापित हुए। काशी में अलग-अलग जगहों पर आज भी उनका मंदिर है।
पीएम मोदी ने किया था दर्शन वाराणसी में भगवान शंकर के अद्भुत धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शन करने आ चुके हैं। 16 फरवरी, 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी यहां दर्शन को आए थे। पीएम मोदी ने यहां वीर शैव मत के ग्रंथ सिद्धांत शिखामणि के हिंदी अनुवाद वाली पुस्तक के साथ ऐप का लोकार्पण किया था।