शीतलहर के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
•Dec 17, 2017 / 10:26 pm•
Akhilesh Tripathi
अचानक मौसम का मिजाज बदलने के बाद पूर्वाचल में शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया है। रविवार को शीतलहर के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुशीनगर में तापमान सात डिग्री तक चला गया । तापमान में आई गिरावट के बीच चल रही सर्द हवाओं ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। मौसम की मार सबसे ज्यादा गरीब तबके पर पड़ रही है, स्कूली छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शीतलहर के कारण पू्र्वांचल के कई जिलों में पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए। वाराणसी सहित कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर के अलावा सिद्धार्थनगर में पारा काफी नीचे चला गया।
सर्द हवाओं ने लोगों को काफी परेशान कर दिया। ठंड के कारण दिन भर लोग घरों में दुबके रहे ।
ठंड से ज्यादा परेशानी गरीब और मजदूर तबकों को हो रही है। लोग आग जलाकर ठंड से बचते नजर आये ।
धुंध के कारण विजवलिटी काम कम है और वाहन चालक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
Hindi News / Photo Gallery / Varanasi / शीतलहर की चपेट में पूर्वांचल, सात डिग्री तक पहुंचा पारा, देखें तस्वीरें