वाराणसी

CM Yogi in Varanasi: सामूहिक विवाह समरोह में शामिल हुए सीएम योगी, 401 जोड़ों को दिया आशीर्वाद

CM Yogi in Varanasi: वाराणसी में सीएम योगी सामूहिक विवाह समरोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने कुल 401 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। आइये बताते हैं सीएम योगी ने क्या कहा ? 

वाराणसीDec 07, 2024 / 08:35 pm

Nishant Kumar

CM Yogi in Varanasi

CM Yogi in Varanasi: अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर सीएम योगी सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने 401 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत वाराणसी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

CM Yogi ने क्या कहा ? 

सामूहिक विवाह समारोह में सीएम योगी ने कहा कि हमलोगों ने 2017 में सामूहिक विवाह कार्यक्रम को प्रारंभ किया था। सरकार इसमें 51000 रुपये की राशि देती है। इसमें 10000 रुपये की राशि वर-वधू के लिए आवश्यक कपडे और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाते हैं। 35000 रुपये वधू के खाते में जमा कराए जाते हैं। 
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1865294307865039001

1 करोड़ परिवारों को पेंशन दे रही सरकार 

सीएम योगी ने कहा कि 6000 रुपए की राशि पंडाल आदि के खर्च के लिए रखा जाता है। प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से 4 लाख से अधिक बेटियों की शादी के कार्यक्रम संपन्न हो गए हैं। एक तरफ ये कार्यक्रम दूसरे तरफ करोड़ परिवारों को ये डबल इंजन की सरकार 12000 रुपए सालाना पेंशन के माध्यम से दे रही है। 
यह भी पढ़ें

CM Yogi in Varanasi: वाराणसी में गरजे सीएम योगी, कहा- हमारा धर्म सुरक्षित तो हम सुरक्षित, देखें वीडियो 

हमारा धर्म सुरक्षित तो हम सुरक्षित

सच्चा संत और सच्चा योगी कभी भी हाथ पर हाथ धरे बैठा नहीं रह सकता है। एक काम पूरा तो दूसरे पर लग जाना है। यह देश गुलामी की बेड़ियों से जकड़ा हुआ था।  हमारा हर कार्य देश के नाम होना चाहिए। हमारा देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म भी सुरक्षित है। हमारा धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित है।

Hindi News / Varanasi / CM Yogi in Varanasi: सामूहिक विवाह समरोह में शामिल हुए सीएम योगी, 401 जोड़ों को दिया आशीर्वाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.