वाराणसी

पानी की तरह बहाया गया पैसा लेकिन नहीं मिला पेयजल

भूमिगत पाइपलाइन बिछाने में भी हुआ जमकर खेल, 26 ओवरहैड टैंक के बाद भी जनता को नहीं मिला पानी

वाराणसीJun 26, 2019 / 02:41 pm

Devesh Singh

CM Yogi Adityanath

वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवरों ने अधिकारियों की नीद उड़ा दी है। बनारस में पेयजल योजना को लेकर जमकर खेल हुआ है। लोगों के घरों तक पेयजल पहुंचाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया गया था इसके बाद भी शहर की बड़ी आबादी आज भी पानी के लिए तरह रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिलने को गंभीरता से लिया है और जिम्मेदार अधिकारियों की सूची तैयार कर उन्हें जुलाई में जेल भेजने का निर्देश दिया है इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े:ट्रांसफार्मर में फंसे बंदर के बच्चे की लोगों ने बचायी ऐसे जान, वीडियो देख कर हो जायेंगे हैरान


बनारस भले की मोक्षदायिनी गंगा के किनारे बसा हुआ है लेकिन शहर की बड़ी आबादी आज भी प्यासी है। यूपी सरकार ने लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए एक हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया था इसके बाद भी सरकारी भ्रष्टाचार ने लोगों को प्यासा रखा। जल निगम (पेयजल) ने वरुणापार के लोगों व शहर के अन्य हिस्से में पेयजल पहुंचाने के लिए शहर में 26 ओवरहैड टैंक बनाये गये थे लेकिन आज तक सभी घरों तक पानी नहीं पहुंचा है। ओवरहैड टैंक से पानी के लिए सप्लाई के लिए भूमिगत पाइपलाइन भी बिछायी गयी है जो काफी खराब किस्म की है जब भी टेस्टिंग के लिए ओवरहैड से पानी की सप्लाई शुरू करते ही पाइप फट जाती है और सड़क धंस जाती है जिसके चलते पानी की सप्लाई आज तक नहीं हो पायी।
यह भी पढ़े:-जमीन विवाद के चलते हुई थी हिस्ट्रीशीटर व उसकी प्रेमिका की हत्या
 

पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के चलते जागी सीएम योगी सरकार
यूपी की सत्ता संभालने के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार बनारस के पेयजल योजना की समीक्षा कर रही थी लेकिन इस तरह की कार्रवाई का आदेश नहीं दिया गया था। पीएम नरेन्द्र मोदी का सभी के घरों तक पानी पहुंचाने के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने का ऐलान किया है इसके बाद जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सख्ती बरतनी शुरू की। सीएम योगी की हनक दिखी तो शहर के लोगों को अब पीने के पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़े:-बनारस में फिर चढ़ा क्राइम ग्राफ, दिनदहाड़े व्यापारी से 2.60 लाख की छिनैती
 

Hindi News / Varanasi / पानी की तरह बहाया गया पैसा लेकिन नहीं मिला पेयजल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.