मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पांडेय ने कहा कि 17 जुलाई से सावन आरंभ हो जायेगा। कांवरियों को देखते हुए पहले से ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। सड़कों को सही करने के साथ बिजली व्यवस्था को भी ठीक करने का निर्देश दिया है। बिजली के खंबों से लटकते हुए तार नहीं मिलने चाहिए। गंगा घाट पर पर्याप्त सफाई के साथ एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी। कांवरियों के शिविर में सफाई व्यवस्था के साथ मंदिर में भी सफाई व्यवस्था का खास ध्यान दिया जायेगा। कांवरियों के लिए शौचालय की अच्छी व्यवस्था की गयी है। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन जगहों से कांवर यात्री आते हैं उन्हें वही से अच्छी सुविधा देने की तैयारी की गयी है। कांवरियों को मिलने वाली एम्बुलेंस, अस्पताल व हेल्थ कैंप की भी समीक्षा की गयी है। नेशनल हाइवे व पीडब्ल्यूडी से सड़क को लेकर निर्देश जारी किया है। अधिकारियों से साफ कहा गया है कि कांवर यात्रा को भव्य बनाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। कांवरियों की सुविधा का सारा ध्यान रखा जायेगा। मुख्य सचिव ने कहा कि अब अयोध्या में गोरखपुर व लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक होगी। प्रदेश में इस बार भी भव्य ढंग से कांवर यात्रा निकलेगी।
यह भी पढ़े:-गजब इस जिले में नहीं मिले दागी पुलिसकर्मी, एक भी नहीं किये गये रिटायर
यह भी पढ़े:-गजब इस जिले में नहीं मिले दागी पुलिसकर्मी, एक भी नहीं किये गये रिटायर