यह भी पढ़ें : जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनें युवा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो हॉस्टल के छात्रों में हुई मारपीट पुलिस का कहना है कि राजाराम हॉस्टल में छात्रों की पार्टी चल रहीं थी। इस पार्टी में कुछ बिरला हॉस्टल के भी छात्र मौजूद थे। किसी बात को लेकर दोनों हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए। इसी दौरान बिरला हॉस्टल के कुछ छात्रों ने राजाराम हॉस्टल में रहने वाले जूनियर छात्रों को जातिसूचक गालियां दी। इसी बात से गुस्साए राजाराम हॉस्टल के छात्र गोलबंद हो गए।
मारपीट, बवाल में चौकी प्रभारी हुए घायल बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच हॉकी डंडे चले तो वहीं दूसरी ओर बिरला हॉस्टल के छात्रों ने भी मोर्चा संभाल लिया। इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई और पेट्रोल बम भी फेंके गए। वहीं इस घटना में बीएचयू स्थित पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार पाण्डेय भी घायल हो गए। हालात को काबू में करने के लिए कई थानों की फोर्स को बुलाना पड़ा। करीब दो घंटे तक बीएचयू कैंपस में बवाल चलता रहा। वहीं दोनों हॉस्टल के छात्रों की ओर से लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।