बनारस के बाहर भी चॉकलेट पटाखों की धूम 25 अक्टूबर को पीएम मोदी ने वाराणसी जनसभा में लोकल टू ग्लोबल का संदेश दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दीपावली के अवसर पर सिर्फ कुम्हारों के बनाये गए दिये ही नहीं आत्मनिर्भरता की कहानी बयां करते हैं बल्कि देश में कई ऐसे हुनर हैं जो इस छिपे रहते हैं। इसी कड़ी में बनारस की दो बहनों ने चॉकलेट पटाखे तैयार किए हैं। यह पटाखों के रूप में चॉकलेट है। इन्होंने सबसे पहले घर में चॉकलेट बना कर इसे पैक कर बाजारों में बेचना शुरू किया। डिमांड ज्यादा न होने पर इन्होंने अपने खुद के ब्रांड चॉकलेट को अनोखा रूप देने का प्रयास किया।इंटरनेट की मदद से आइडिया लिया जिसके बाद इन्होंने चॉकलेट बम बनाकर बजारों में बिक्री के लिए दिया। इसकी धूम बनारस से लेकर गुजरात तक है।