
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को परखने आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी आ रहे हैं। यहां वो प्रधानमंत्री के दौरे से सम्बन्धित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा दौरे को लेकर लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड में है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर दो बजे के बाद स्पेशल विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सीएम सेवापुरी के बरकी गांव में तैयार हो रहे जनसभा स्थल पर जाएंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे। .इसके बाद सड़क मार्ग से ही मिर्जामुराद किसान इंटर कालेज पहुंचेंगे और विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा इंटर कालेज के प्रबंधक स्वर्गीय यशपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
कटिंग मेमोरियल में देखेंगे व्यवस्था
इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से ही कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचेंगे जहां वो प्रधानमंत्री के दौरे से सम्बंधित चल रही तैयारियों को देखेंगे और और निर्माण संबंधी जानकारी लेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से नमो घाट जाएंगे और वहां काशी-तमिल संगमम को लेकर चल रही तैयारियां परखेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
समीक्षा बैठक के बाद करेंगे दर्शन-पूजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद सर्किट हॉउस में समीक्षा बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित तैयारियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानेंगे। इसके अलावा देर शाम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम अपने खास अंबरीश सिंह भोला के घर भी जा सकते हैं। अंबरीश सिंह भोला कल ही शादी के बंधन में बंधे हैं।
Published on:
14 Dec 2023 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
