चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा सरजू ईंट-भट्ठे पर बिहार के बक्सर निवासी सीताराम मजदूरी करता था। यही पर चौबेपुर के शिवदशा निवासी राजेन्द्र सिंह ही ईंट-भट्ठे का संचालन करता है और यही पर नंद किशोर चौहान (35) को मेठ की जिम्मेदारी दी थी जो मजदूरों को यहां पर लाने का काम करता था। नंद किशोर ने ही सीताराम को यहां पर नौकरी दिलायी थी। मंगलवार की भारे में सीताराम ईंट की पथाई में व्यस्त था। इसी समय मेठ नंद किशोर ने मजाक में सीताराम से शराब की पार्टी मांग ली। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी। घटना से नाराज होकर सीताराम ने फावड़े से नंद किशोर पर वार कर उसे घायल कर दिया। आरोप है कि नंद किशोर के जमीन पर गिरते ही सीताराम ने फावड़े से उसका गला काट दिया। मौके पर ही नंद किशोर की मौत हो गयी। भट्ठे मालिक ने मौके से ही सीताराम को पकड़ लिया। सीताराम नेश में धुत बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे चौबेपुर एसओ शैलेश मिश्रा ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ कर मामले का खुलासा किया है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी की बढ़ेगी परेशानी, बनारस से चुनाव लड़ेंगे बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी की बढ़ेगी परेशानी, बनारस से चुनाव लड़ेंगे बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव