वाराणसी

जेल में खेल पर लगेगी लगाम, सेंट्रल कमांड करेगा तीसरी आंख से निगहबानी

प्रदेश भर की जेलों पर नजर रखने के लिए बन रहा सिस्टम, जेलों के सीसीटीवी को किया जायेगा इंटीग्रेट

वाराणसीJun 08, 2019 / 02:45 pm

Devesh Singh

CCTV

वाराणसी. प्रदेश भर की जेलों में अराजकता का माहौल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जेल में सुपारी किंग मुन्ना बजरंगी की हत्या हो या फिर अपराधियों की पार्टी मनाते फोटो व वीडियो वायरल होना। यह सब चीजे यूपी सरकार की नाकामी को दिखाता है। बसपा व सपा के बाद बीजेपी सरकार में भी जेल की व्यवस्था में बदलाव नहीं हो रहा है जिससे सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। जेल में चल रहे खेल को रोकने के लिए नयी व्यवस्था लागू होने वाली है। शनिवार को एडीजी जेल चन्द्र प्रकाश ने मीडिया को इस व्यवस्था की जानकारी दी।
यह भी पढ़े:-रणबीर कपूर व आलिया भट्ट ने बाबा विश्वविनाथ का दिया दर्शन, यह मांगा आशीर्वाद
एडीजी जेल चन्द्र प्रकाश ने बताया कि जेलों में जो समस्या है उसका समाधान का प्रयास चल रहा है। जेल में अपराधियों के मोबाइल के प्रयोग पर कहा कि वहां पर 3 जी जैमर लगा हुआ है, जिससे 4जी जैमर में अपग्रेट करने का काम चल रहा है। लखनऊ में एक सेंट्रल कंट्रोल रूम बन रहा है जहां पर प्रदेश भर की जेलों में लगे सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेट किया जायेगा। इसके बाद वहां से जेलों पर नजर रखना आसान होगा। नैनी व गाजीपुर जेल में अपराधियों की पार्टी मनाते हुए फोटो व वीडियो वायरल होने पर भी एडीजी जेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नैनी जेल प्रकरण की जांच डीआईजी से करायी गयी है इसमे कुछ लोगों पर कार्रवाई की संस्तुति की गयी है। इस प्रकरण में बंदी रक्षक व हेड वार्डर को सस्पेंड किया गया है जबकि जेलर व जेल अधीक्षक पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है और डिप्टी जेलर पर कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा जा रहा है। गाजीपुर जेल प्रकरण की जांच डीआईजी जेल कर रहे हैं उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। एडीजी जेल चन्द्र प्रकाश ने बनारस सेंट्रल जेल का निरीक्षण भी किया है और जेल में व्यवसायिक उपयोग के लिए बनायी गयी लॉन्ड्री व हथकरघा मशीन के साथ जेल परिसर के बाहर कैदियों के उत्पाद बेचने के लिए बने आउटलेट का उद्घाटन भी किया है।
यह भी पढ़े:-प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मी का सड़क जाम करना पड़ सकता है भारी
 

अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गयी है जेल
सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में पुलिस ने अपराधियों को जेल भेजने का अभियान चलाया हुआ है इसके बाद भी अपराध नियंत्रण में सरकार फेल साबित हो रही है जिसकी मुख्य वजह जेल का अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनना है। जेल में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि यूपी की सुपारी किंग मुन्नी बजरंगी की वर्ष2018 में बागपत जेल की बैरक में हत्या कर दी जाती है। इसके बाद लगातार प्रदेश की किसी ने किसी जेल से अपराधियों की पार्टी मनाते, मोबाइल से पैसा वसूली की धमकी देते, जेल में गोली मिलने आदि की वीडियो व फोटो वायरल हो रही है जिससे पता चलता है कि जेल प्रशासन अपराधियों के आगे कितना बेबस हो चुका है। ऐसे में यदि सेंट्रल कंट्रोल रुम से सभी जेल की निगहबानी शुरू हो जायेगी तो व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा सकती है।
यह भी पढ़े:-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में इस सत्र से मिलेगी पांच वर्षीय विधि की पढ़ाई की सौगात
 

Hindi News / Varanasi / जेल में खेल पर लगेगी लगाम, सेंट्रल कमांड करेगा तीसरी आंख से निगहबानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.