वाराणसी

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस के पहुंचने से पहले छत से कूदी युवती की मौत

रैकेट में विदेशी युवतियां भी शामिल, मकान मालिक समेत तीन चार युवती व तीन लड़के मौके से पकड़े गये

वाराणसीFeb 10, 2020 / 12:04 pm

Devesh Singh

वाराणसी. स्थानीय लोगों की सजगता से बीती देर रात एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। कैंट पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक युवती की छत से कूद गयी। जिसकी मौके पर मौत हो गयी। जबकि एक अन्य युवती भी घायल हो गयी है। पुलिस ने मौके से मकान मालिक समेत तीन लड़कों व चार युवतियों को पकड़ा है। मौके पर खुद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जाकर घटना की जांच की। फोरेसिंक विभाग की टीम ने भी छानबीन की है। एसएसपी ने पहडिय़ा चौकी इंचार्ज व बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़े:-चार दिनों से पेड़ से गिर कर हो चुकी दर्जनों कौवे की रहस्यमय मौत, मचा हड़कंप
कैंट थाना क्षेत्र के संजय नगर कॉलोनी में पिछले छह माह से सेक्स रैकेट चल रहा था। यहां पर विदेशी युवती भी आती थी। जिस मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था वह धरहरा निवासी संजय सिंह उर्फ पप्पू का मकान था। आरोपी का दो मकान था एक मकान में खुद रहता था जबकि दूसरे में सेक्स रैकेट चलवाता था। इसी मकान में पिछले छह माह से कई युवक व युवती आते-जाते थे जिससे स्थानीय लोगों को शक हो गया था कि सेक्स रैकेट चल रहा है। रविवार की रात को एक युवक यहां पर पहुंचा और वाहन खड़ा करने को लेकर स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद लोगों ने सेक्स रैकेट चलने की सूचना पुलिस को दी। काफी देर तक पुलिस नहीं आयी तो स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने सेक्स रैकेट चलाने वालों को मकान में बंद कर दिया। स्थानीय लोगों से विवाद होता हुआ देख कर मकान के अंदर एक युवती भागने के लिए छत से पेड़ पर कूदन का प्रयास करने में गिर गयी। पुलिस के आने की सूचना पर एक लड़की वही पर बेहोश हो गयी। इसके बाद जब पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर की तलाशी लेने के साथ छत से कूदी युवती को अस्पताल भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मकान से आपत्तिजनक चीजे बरामद की है। कई विदेशी लड़कियों के पासपोर्ट व वीजा भी मिला है, जो इस धंधे में शमिल थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यहां पर सेक्स रैकेट चलाया जाता था जिसमे विदेशी युवती भी शामिल है। एक युवती गिरी हुई मिली थी जिसे अस्पताल में ले जाने वाले पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
यह भी पढ़े:-Mahakal Express का टीजर हुआ जारी, महाशिवरात्रि से आरंभ होगा संचालन

Hindi News / Varanasi / सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस के पहुंचने से पहले छत से कूदी युवती की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.