वाराणसी

Dhanteras 2021- मात्र एक रुपये में सोने-चांदी का सिक्का खरीदने का सुनहरा मौका, जानें क्या है प्रोसेस

Buy Gold and Silver Coin on Dhanteras and Diwali Festive Time- दिवाली से पहले सोने-चांदी के दाम में अक्सर उतार चढ़ाव देखा जाता है। अगर इस बार भी आप सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक रुपये में सोने-चांदी का सिक्का (Gold and Silver Coin) खरीदने का सुनहरा मौका है।

वाराणसीNov 02, 2021 / 05:21 pm

Karishma Lalwani

Buy Gold and Silver Coin on Dhanteras and Diwali Festive Time

वाराणसी. दिवाली से पहले सोने-चांदी के दाम (Gold and Silver Rate) में अक्सर उतार चढ़ाव देखा जाता है। अगर इस बार भी आप सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक रुपये में सोने-चांदी का सिक्का (Gold and Silver Coin) खरीदने का सुनहरा मौका है। इन दिनों बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। चार नंबर को दिवाली का त्योहार पड़ रहा है। ऐसे मौके पर एक रुपये में सोने या चांदी के सिक्के खरीदने का शानदार मौका है। इस बार धनतेरस पर गोल्ड पर कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं। लेकिन अगर आप एक रुपये में सोने या चांदी का सिक्का खरीदना चाहते हैं, तो इस माध्यम से यह खरीदारी की जा सकती है। डिजिटल शॉपिंग से खरीदें एक रुपये में सोने-चांदी का सिक्का
एक रुपये का सोना डिजिटल गोल्ड (Gold Coin) के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके लिए पेमेंट भी ऑनलाइन होगी। आपके स्मार्टफोन में सिर्फ पेटीएम, गूगलपे या फिर फोनपे होना चाहिए। इनमें से किसी भी माध्यम से पेमेंट की जा सकती है। कई कंपनी डिजिटल गोल्ड पर शानदार ऑफर देती हैं। इससे आपको डिस्काउंट और ऑफर्स का भी फायदा मिल जाएगा। इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस से भी सस्ते में सोने चांदी के सिक्के की खरीदारी की जा सकती है।
इस तरह खरीदें गोल्ड क्वाइन

– गूगल पे पर लॉग इन कर आपको गोल्ड आइकन पर क्लिक करना होगा।

– इसके बाद मैनेज योर मनी में बाय गोल्ड का ऑप्शन चुनें।

– डिजिटल गोल्ड खरीदने पर तीन फीसदी जीएसटी देना होगा।
– आपका गोल्ड मोबाइल वॉलेट के गोल्ड लॉकर में सुरक्षित रहेगा।

वाराणसी में मंगलवार को 24 कैरेट सोने की शुद्धता की कीमत 48,651 रुपये है। जबकि 22 कैरेट सोने की शुद्धता की कीमत 46,331 रुपये है। इससे पहले सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत चार रुपये की बढ़ते के साथ 48,655 रुपये थी। धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोने की कीमतों में कमी देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: पटाखें जलाएं नहीं बल्कि खाएं, काशी की इन बहनों ने तैयार किए ‘चॉकलेट’ पटाखे

ये भी पढ़ें: काशी में चार दिनों तक बंटेगा मां अन्नपूर्णा का ‘खजाना’, धनतेरस से होंगे माता की स्वर्ण प्रतिमा के दर्शन

Hindi News / Varanasi / Dhanteras 2021- मात्र एक रुपये में सोने-चांदी का सिक्का खरीदने का सुनहरा मौका, जानें क्या है प्रोसेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.