एक रुपये का सोना डिजिटल गोल्ड (Gold Coin) के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके लिए पेमेंट भी ऑनलाइन होगी। आपके स्मार्टफोन में सिर्फ पेटीएम, गूगलपे या फिर फोनपे होना चाहिए। इनमें से किसी भी माध्यम से पेमेंट की जा सकती है। कई कंपनी डिजिटल गोल्ड पर शानदार ऑफर देती हैं। इससे आपको डिस्काउंट और ऑफर्स का भी फायदा मिल जाएगा। इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस से भी सस्ते में सोने चांदी के सिक्के की खरीदारी की जा सकती है।
इस तरह खरीदें गोल्ड क्वाइन – गूगल पे पर लॉग इन कर आपको गोल्ड आइकन पर क्लिक करना होगा। – इसके बाद मैनेज योर मनी में बाय गोल्ड का ऑप्शन चुनें। – डिजिटल गोल्ड खरीदने पर तीन फीसदी जीएसटी देना होगा।
– आपका गोल्ड मोबाइल वॉलेट के गोल्ड लॉकर में सुरक्षित रहेगा। वाराणसी में मंगलवार को 24 कैरेट सोने की शुद्धता की कीमत 48,651 रुपये है। जबकि 22 कैरेट सोने की शुद्धता की कीमत 46,331 रुपये है। इससे पहले सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत चार रुपये की बढ़ते के साथ 48,655 रुपये थी। धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोने की कीमतों में कमी देखी जा रही है।