अयोध्या और काशी के बीच मजबूत होगी कनेक्टिविटी इस संबंध में स्थानीय प्रबन्धक रोडवेज गौरव शर्मा ने बताया कि वाराणसी टूरिस्ट प्लेस है और ऐसे में राम की नगरी अयोध्या को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। पहले से यहां से एक जनरथ और दो साधारण बसें चल रहीं हैं पर उन्हें बढाकर हर एक घंटे पर और अयोध्या परिक्षेत्र से बात कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले से हर 15 मिनट पर वाराणसी अयोध्या और अयोध्या से वाराणसी की बसें चलाई जाएं।
हर 15 मिनट पर मिलेगी बस रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया की प्राण प्रतिष्ठा के पहले ही लोगों की भीड़ अयोध्या की तरफ जाती हुई नजर आ रही है। इसको देखते हुए हम लोग भी एक प्लान कर रहे हैं कि मंदिर के उद्घाटन से पूर्व प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का दिशा निर्देश में वाराणसी से अयोध्या के बीच में बस सेवा जो अभी फिलहाल में दो से तीन की संख्या में है उसको हम लोग बढ़कर हर घंटे करने का विचार किया जा रहा है, जिसमें हर घंटे पर जनरथ सी बस एवं सामान्य बसों का सेवा हर आधे घंटे रहेगी। वही अयोध्या परिक्षेत्र के अधिकारियों से बात करके इस समय को और काम करते हुए सामान्य श्रेणी की बसों को हर 15 मिनट पर करने का विचार किया जा रहा है।
रोडवेज देगा टूर पैकेज बुकिंग इसके अलावा गौरव वर्मा ने बताया कि अयोध्या से सुबह 6 बजे चलने वाली एसी जनरथ बस वाराणसी से वापसी में दोपहर 2 बजे रवाना होती है और रात के 8 बजे अयोध्या पहुंचती है। इसके अलावा हम अयोध्या जाने के लिए रोडवेज बस को बुक कर सकते हैं जिसकी एक निश्चित राशि तय की जाएगी। उसमें चाहे वह सामान्य श्रेणी की बस को या सी बस को बुक कर सकते हैं और वह डिपो से निकलकर जहां पर वह कहेंगे उसे स्थान पर जाकर उपलब्ध होगी और इसका यह टारगेट होगा कि दिनभर में वह अयोध्या दर्शन कराकर बस पुनः वापस वाराणसी आएगी।