भारत में बुलेट ट्रेन दौड़ाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की अतिमहत्वकांक्षी योजना पर तेजी से काम हो रहा है। एनएचआरसीएल ने अहमदाबाद से मुंबई हाई स्पीड रेल काॅरिडोर के बाद दिल्ली से वाया, आगरा और प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बुलेट ट्रेन चलाने के लिये कॉरिडोर पर काम कर रही है। पिछले साल इसके लिये लिडार सर्वे भी शुरू किया गया। अब अधिग्रहण के लिये कवायद शुरू की गई है।
अब दिल्ली से वाराणसी के बजाय काॅरिडोर को वाराासी से हावड़ा तक ले जाने की तैयारी है। इसके रूट को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक सर्वे करने वाली अधिकृत एजेंसी की रूट को लेकर उत्तर रेलवे के अभियंताओं से चर्चा हुई है। उम्मीद जतायी जा रही है कि काॅरिडोर के लिये सबसे आरंभिक रेकाॅन सर्वे अगले महीने किया जा सकता है। इसके लिये एजेंसी बीच में पड़ने वाले मंडलों के रेल अभियंताओं की मदद ले सकती है।
सबकुछ ठीक रहा और योजना परवान चढ़ी तो वाराणसी से हावड़ा का 680 किलोमीटर का सफर 10 से 12 घंटे के बजाय महज तीन से चार घंटे में पूरा किया जा सकेगा। एनएचआरसीएल की प्रवक्ता सुषमा गौड़ ने मीडिया को दिये अपने बयान में कहा है कि नई दिल्ली वाराणसी हाई स्पीड रेल काॅरिडोर का विस्तार हावड़ा तक होना है। इसके सर्वे का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।