दरअसल, दालमंडी बाजार से करीब 150 मीटर दूर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रमुख प्रवेश द्वार है। श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसलिए 8 फीट की सड़क को 23 फीट तक चौड़ा करने की तैयारी है। 900 मीटर की सड़क पर अब तक 10 हजार दुकानों का सर्वे हो चुका है।
10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर
इस अभियान के तहत पहले नगर निगम की टीम नापी करेगी। इसके बाद मकान और दुकान मालिकों को नोटिस जारी किया जाएगा। माप-जोख के बाद, मकान और दुकान मालिकों को नोटिस जारी किया जाएगा, जिसमें उन्हें अपने निर्माण को वैध बनाने के लिए निर्धारित समय सीमा दी जाएगी। नोटिस के बाद इस इलाके में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह भी पढ़ें