वाराणसी. दूल्हा इंतजार करता रहा और दूल्हन अपने प्रेमी के साथ चली गई। हालांकि प्रेमिका पकड़ी गई और पुलिस ने मेडिकल जांच के लिये अस्पताल भेज दिया। पर बैंड बाजे के साथ बारात लेकर शादी करने पहुंचे दूल्हे राजा को बैरंग ही बारात लेकर लौटना पड़ा।
मामला वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक इलाके का है। शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं। उधर जौनपुर से दूल्हा भी बैंड बाजे के साथ बारात लेकर वारााणसी के लिये निकला। बारात पहुंची तो पता चला कि दुल्हन गायब है। दुल्हन शादी से पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। हालांकि किसी तरह से दुल्हन पकड़ी गई और पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिये भेज दिया।
उधर शादी नहीं होने से दुल्हे और उसके परिजनों की सारी खुशियां मायूसी में बदल गईं। निराश होकर दूल्हा बारातियों संग थाने पहुंचा। वहां काफी देर तक मामले को लेकर पंचायत चली। आखिरकार बिना शादी के ही बारात लौट गई। इस मामले में चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने मीडिया से कहा है कि रविवार को युवती की शादी थी और वह शनिवार को लापता हो गई थी। परिजनों की ओर से एक युवक पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद दोनों को मंडुआडीह स्टेशन के नजदीक से बरामद कर लिया गया। सुरेश करवल नाम का आरोपी गिरफ्तार किया गया है। रविवरप की शाम बारात भी आ गई। युवती को मेडिकल के लिये भेजा गया था इसलिये शादी नहीं हो सकी।