बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है। यूपी चुनाव 2022में प्रियंका गांधी से मिलने वाली चुनौती के प्रश्र पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिस पार्टी के पास तपस्वी कार्यकर्ता होते हैं, जो ईमानदारी के साथ पार्टी की सेवा करते है उस पार्टी को भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के तपस्वी कार्यकर्ताओं के बदौलत ही यह जिम्मेदारी मुझे मिली है। मैं पूरी ईमानदारी से अपने दायित्व के निर्वहन का प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि गरीबों को न्याय दिलाना और सभी सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। सभी घरों में पीने का पानी हो। आयुष्मान योजना का लाभ मिले। शौचालय उपलब्ध हो। गरीब का कल्याणकारी योजना का लाभ मिले। इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। बताते चले कि परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सुबह ही बनारस आये थे और सबसे पहले काशी विश्वनाथ व संकट मोचन मंदिर में जाकर दर्शन किया था उसके बाद दोपहर में उन्हें बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़े:-गौशालाओं में गायों की मौत की कैबिनेट मंत्री ने बतायी यह वजह
यह भी पढ़े:-गौशालाओं में गायों की मौत की कैबिनेट मंत्री ने बतायी यह वजह