दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर कार बीते 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी क्षेत्र से चोरी चोरी हो गई थी। चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी। कार चालक जोगिंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे उसने फॉर्च्यूनर कार सर्विस सेंटर पर खड़ी की थी। इसके बाद वह खाना खाने के लिए अपने घर चला गया, लेकिन जब लौटकर आया तो कार वहां नहीं थी। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी चेक किए। इस मामले में पुलिस ने बताया था कि सीसीटीवी फुटेज में फॉर्च्यूनर को आखिरी बार गुरुग्राम की ओर जाते दिख रहा है।
पुलिस के अनुसार हरियाणा के बड़कल निवासी शाहिद और शिवांग त्रिपाठी को कार चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी क्रेटा कार में सवार होकर इसे चुराने आए थे। बडकल ले जाकर फॉर्च्यूनर की नंबर प्लेट बदली। इसके बाद अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए आरोपी कार लेकर वाराणसी पहुंचे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कार को डिमांड के बाद चुराया गया था। वे कार को नागालैंड भेजने की फिराक में थे।