बुधवार को जिला कार्ययोजना समिति की बैठक में सांसद शरद त्रिपाठी के साथ ही मेंहदावल विधायक राकेश सिंह भी मौजूद थे। एक कार्ययोजना के शिलापट्ट पर संसद अपना नाम न लिखा देख भड़क गए। इसको लेकर सांसद व विधायक के के बीच कहासुनी शुरू हो गयी। इसी दौरान सांसद ने जूता निकालकर विधायक को पीट दिया। विधायक जी भी पीछे नहीं रहे और सांसद पर थप्पड़ जड़ दिये।