वाराणसी

बीजेपी सांसद महेंद्र नाथ पांडेय को दी जा सकती है नई जिम्मेदारी, जल्द होगा एलान

दलित और पिछड़े चेहरे को दी जा सकती है यूपी प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान

वाराणसीJul 12, 2018 / 10:05 pm

Akhilesh Tripathi

महेंद्र नाथ पांडेय

वाराणसी. बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष और चंदौली से सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को जल्द ही नई जिम्मेवारी दी जा सकती है। मिल रही खबर के मुताबिक डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को सिक्किम का राज्यपाल बनाया जा सकता है। इस संबंध में जल्द ही औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। महेंद्र नाथ पांडेय के राज्यपाल बनाये जाने के बाद यूपी बीजेपी अध्यक्ष का पद किसी दलित और पिछड़े नेताओं को सौंपा जा सकता है।
 

यह भी पढ़ें

बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का योगी सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- बीजेपी नेता अपराधियों की…

 

कौन हैं महेंद्र नाथ पांडेय

यूपी के गाजीपुर के पखनपुरा गांव के निवासी महेंद्र नाथ पांडेय अपनी पढ़ाई लिखाई वाराणसी से की और उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री के साथ पीएचडी भी किया है। पढ़ाई के बाद वह छात्र राजनीति में सक्रिय हुए और सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में वह 1973 में अध्यक्ष चुने गए और 1978 में बीएचयू के महामंत्री बने।
 

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी को एक और बड़ा झटका, अब इस नेता की जायेगी कुर्सी

 

1991 में भाजपा के टिकट पर पहली बार जीता चुनाव:
बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने पहली बार 1991 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता और उन्हें कल्याण सिंह सरकार में नगर आवास राज्य मंत्री, नियोजन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाये गये इसके अलावा पंचायती राज मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार भी संभाला । महेंद्र नाथ पांडेय बीजेपी में कई अहम पद पर भी रहे हैं ।
 

यह भी पढ़ें

पूर्वांचल के इस बीजेपी सांसद का कटेगा टिकट, इस वजह से सुर्खियों में आये थे

 

पीएम मोदी और अमित शाह के हैं करीबी

महेंद्र नाथ पांडेय पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी हैं। 2014 लोकसभा चुनाव से पहले वो लाइमलाइट भी नहीं थे। पहली बार चंदौली लोकसभा चुनाव से चुनाव लड़ा तो वह सुर्खियों में आये और अपने पहले ही चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की।
 

 

 

Hindi News / Varanasi / बीजेपी सांसद महेंद्र नाथ पांडेय को दी जा सकती है नई जिम्मेदारी, जल्द होगा एलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.