वाराणसी

पूर्वांचल के इस बीजेपी सांसद का कटेगा टिकट, इस वजह से सुर्खियों में आये थे

जिन सांसदों के टिकट कटने की जोर- शोर से चर्चा है, उनमें पूर्वांचल के कई सांसद भी शामिल हैं ।

वाराणसीJul 12, 2018 / 04:29 pm

Akhilesh Tripathi

बीजेपी सांसद छोटेलाल खरवार

वाराणसी. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी कई वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही है । जिन सांसदों के टिकट कटने की जोर- शोर से चर्चा है, उनमें पूर्वांचल के कई सांसद भी शामिल हैं। रॉबर्ट्सगंज से बीजेपी सांसद छोटेलाल खरवार और लालगंज से नीलम सोनकर का टिकट कटना लगभग तय है। छोटेलाल खरवार पार्टी के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर चर्चा में आए थे ।
बीजेपी सांसद छोटेलाल खरवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर अपनी बैठक से बाहर निकालने का आरोप लगाया था। उन्होंने मामले को दलित सांसद होने से जोड़ते हुए यह आरोप लगाया था कि बीजेपी अपने दलित सांसदों के साथ बुरा बर्ताव करती है।
 

कौन हैं छोटेलाल खरवार
छोटेलाल खरवार यूपी के राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं । छोटेलाल खरवार 2014 में समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे । बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया । मोदी लहर में छोटेलाल खरवार चुनाव जीत गये, उन्होंने बसपा के शारदा प्रसाद को हराया था । छोटेलाल खरवार को 3,78,211 और बसपा उम्मीदवार को 1,87,725 वोट मिले । बीजेपी का वोट प्रतिशत 42.69 जबकि, बसपा का वोट प्रतिशत 21.29 था ।
 

सांसद ने लगाया था यह आरोप
राबर्ट्सगंज से सांसद छोटेलाल खरवार का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने ही उनके ब्लॉक प्रमुख भाई को साजिश करके हटवा दिया। उन्होंने विरोध किया तो उन्हें बुरा-भला कहा गया और जाति का नाम लेकर अभद्र बातें कही गई । जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें भगा दिया गया। छोटेलाल खरवार ने इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और पीएम मोदी को शिकायती पत्र भी लिखा था। कहा जा रहा है कि इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी आलाकमान छोटेलाल खरवार से नाराज है और इसी वजह से उनका टिकट काटा जा रहा है।

Hindi News / Varanasi / पूर्वांचल के इस बीजेपी सांसद का कटेगा टिकट, इस वजह से सुर्खियों में आये थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.