हाल ही में ओवैसी ने कहा था वह मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी बता दें कि हाल ही में ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा था कि, “वह मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी।” ओवैसी ने कहा था कि अयोध्या की तरह ही ज्ञानवापी मस्जिद के साथ नहीं होगा। ओवैसी के इसी बयान पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भाषायी मर्यादा को दरकिनार करते हुए कहा कि वह बदमाश है।
साक्ष्य सामने है, लड़ने की जरूरत नहीं बीजेपी नेता ने कहा कि अपने देश में एक प्रचलन है कि किसी से किसी ने कुछ कहा कि हमने इतना बड़ा तीर मार लिया है तो सामने वाला तुरत पलटवार करता है कि साक्ष्य क्या है। ज्ञानवापी प्रकरण पर कहा कि जहां प्रमाण सामने है वहां किसी को लड़ने की जरूरत नहीं है। अदालत पर भरोसा रखिए और फैसला आने दीजिए। अदालत का जो भी फैसला होगा उसका सभी सम्मान करें।