वाराणसी

मायावती ने की बीजेपी की राह आसान, सीएम योगी आदित्यनाथ को होगा बड़ा फायदा

उपचुनाव के बाद 2022 में होगा यूपी विधानसभा का चुनाव, जानिए कैसे बन रहे नये समीकरण

वाराणसीJun 04, 2019 / 01:01 pm

Devesh Singh

PM Narendra Modi and Amit shah

वाराणसी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी की राह आसान कर दी है। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव व मायावती ने गठबंधन किया था जो अब टूटने के कगार पर पहुंच गया है। साफ हो चुका है कि अब सपा व बसपा अलग होकर यूपी के 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में लड़ेंगे। सपा व बसपा गठबंधन टूटने से सबसे अधिक फायदा बीजेपी को होगा। पूर्वांचल में बीजेपी की राह आसान हो सकती है।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव ने गठबंधन से अलग होने का किया इशारा, कहा 2022 में बनेगी सपा की सरकार
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम पर लड़ा था और प्रचंड बहुमत के साथ केन्द्र में सरकार बनायी है। बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने में यूपी का बड़ा योगदान है। यूपी में बीजेपी ने सपा व बसपा गठबंधन होने के बाद भी 64 सीटो पर विजय हासिल की है। बीजेपी जानती है कि उसे लंबे समय तक सत्ता में रहना है तो यूपी को अपना गढ़ बनाये रखना होगा। यह तभी संभव होगा जब बीजेपी के सामने कमजोर विपक्ष होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी की लहर में बीजेपी ने वर्ष 2017 में यूपी में प्रचंड बहुमत से सरकार बनायी थी और प्रदेश की कमान सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली थी। इसके बाद यूपी के तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली थी लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने फिर से अपनी ताकत दिखा दी है। बीजेपी की निगाहे अब 11सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ यूपी विधानसभा 2022 पर टिक गयी है जहां पर सपा व बसपा का गठबंधन नहीं होने पर पूर्वांचल में बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना नहीं रहेगी।
यह भी पढ़े:-जेब में नोट की गड्डी लेकर जेल गये बाहुबली अतीक अहमद, फोटो से हुआ खुलासा
 

वोटों के बंटवारे से आसान होती है बीजेपी की राह
बीजेपी कभी चुनाव में सीधी लड़ाई नहीं लडऩा चाहती है। वजह साफ है कि जब भी वोटों का बंटवारा नहीं होता है तब बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ता है। एक ही स्थिति में बीजेपी सीधी लड़ाई लडऩा चाहती है जब प्रचार की जिम्मेदारी पीएम नरेन्द्र मोदी उठाते हैं। यूपी में होने वाले उपचुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रचार करने की संभावना बहुत कम है ऐसे में बीजेपी के लिए सपा व बसपा का अलग होना फायदेमंद साबित होगा।
यह भी पढ़े:-संत समाज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजी श्रीरामचरितमानस, दिया यह बयान
 

मुस्लिम वोटों का होगा बंटवारा, सपा व बसपा की लड़ाई से भी होगा फायदा
सपा व बसपा के अलग हो जाने से मुस्लिम वोटों का बंटवारा होना तय है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिस तरह से खुद को गठबंधन से अलग होने की बात कही है उससे सपा के कैडर वोटरों में नाराजगी बढ़ सकती है यदि ऐसा हुआ तो पूर्वांचल में बीजेपी की राह आसान हो जायेगी। यूपी चुनाव 2022 का परिणाम सीएम योगी आदित्यनाथ का भविष्य तय करने वाला होगा। बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने जिस तरह से 50प्रतिशत वोटरों को ध्यान में रख कर रणनीति बनायी थी उसका फायदा बीजेपी को हुआ था। अमित शाह की रणनीति के बाद भी बीजेपी को पूर्वांचल में कई सीटे हारनी पड़ी थी। ऐसे में सपा व बसपा गठबंधन टूटने से बीजेपी को राहत मिलेगी और चुनाव की राह आसान हो सकती है।
यह भी पढ़े:-मुलायम की राह पर चले अखिलेश यादव तो उठानी पड़ सकती है बड़ी परेशानी
 

Hindi News / Varanasi / मायावती ने की बीजेपी की राह आसान, सीएम योगी आदित्यनाथ को होगा बड़ा फायदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.