वाराणसी

Bismillah Khan : घर की छत पर बने कमरे में सिमटी हुई थी शहनाई सम्राट की जिंदगी, देखें तस्वीरें

Bismillah Khan: भारत रत्न शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 18वीं पुण्यतिथि सोमवार को मनाई जा रही है। ऐसे में दरगाहे फातमान, लल्लापुरा में उनकी कब्र पर फातिहा पढ़ने वालों और श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Aug 21, 2023 / 04:43 pm

SAIYED FAIZ

1/8
2/8

बिस्मिल्लाह खां को 4 मई 2001 को ततकालीन राष्ट्रपति के आर नारायण ने भारत रत्न की उपाधि दी थी।

3/8

अपने घर की छत पर बने इसी कमरे में रहते थे उस्ताद बिस्मिल्लाह खां।

4/8

उस्ताद की वह चारपाई जिसपर उन्होंने अपना जीवन बिताया।

5/8

उस्ताद के कमरे में रखा टेलीफोन, जिसपर राष्ट्रपति भवन से लेकर हर आम ओ खास का फोन आता था।

6/8

उस्ताद का बारिश में साथ देने वाला छाता और कुछ दिनों तक साथ देने वाली छड़ी।

7/8

बिस्मिल्लाह खां और बाला साहब ठाकरे के थे मधुर सम्बन्ध।

8/8

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से कसार होती थी शिष्टाचार मुलकात।

Hindi News / Photo Gallery / Varanasi / Bismillah Khan : घर की छत पर बने कमरे में सिमटी हुई थी शहनाई सम्राट की जिंदगी, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.