वाराणसी

अबू आसिम आजमी पर वाराणसी में बड़ी कार्रवाई, विनायका प्लाजा के दो फ्लोर सहित वरुणा गार्डन के 42 फ्लैट सीज

Abu Asim Azmi: महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी की बेनामी संपत्तियों पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वाराणसी में आयकर ने 40 घंटे की मैराथन रेड में कई प्रतिष्ठानों को सील किया है।

वाराणसीOct 08, 2023 / 11:30 am

SAIYED FAIZ

Abu Asim Azmi

Abu Asim Azmi: आयकर विभाग की लखनऊ से आई टीम ने करीब 40 घंटे तक वाराणसी, मुंबई और अन्य शहरों में अबू आसिम की बेनामी संपत्तियों से सम्बंधित दस्तावेज खंगाले। इस दौरान वाराणसी में करोड़ों की बेनामी संपत्ति सामने आई है जिसपर आयकर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में हुई छानबीन में आयकर विभाग ने मलदहिया स्थित विनायका प्लजा के दो फ्लोर सहित 42 रिहायशी फ्लैट को सील किया है। आयकर विभाग के अनुसार छापे के दौरान पूरे देश में अबू आसिम आजमी की ढाई सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है।
वाराणसी में इनकम टैक्स की अभी तक की बड़ी कार्रवाई

आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो यह वाराणसी में अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। गुरुवार से शरू हुई मलदहिया स्थित विनायका प्लाजा के थर्ड फ्लोर पर स्थित विनायका निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में आयकर की रेड शुक्रवार रात तक चली। इस रेड में सामने आया कि विनायका ग्रुप में वाराणसी में कई शॉपिंग सेंटर मॉल और बहुमंजिला इमारतें और आवासीय फ्लैट्स का निर्माण कराया यही। इसके अलावा बाबतपुर और वजीरपुर में चार एकड़ से अधिक की जमीन भी है। यहां से बनी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। सूत्रों की माने तो इस जांच में ईडी भी शामी हो सकता है।
कम्प्यूटर हार्डडिस्क और मोबाइल जब्त

आयकर की टीम को भवनों के निर्माण और खरीद-फरोख्त में कई गड़बड़ियां मिली हैं। ऐसे में विनायका निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस कम्प्यूटर की हार्डडिस्क और मोबाइल जब्त किए गए हैं। इसके अलावा टीम ने मलदहिया के विनायका प्लाजा के सी टॉवर के दो फ्लोर को सीज करते हुए नोटिस चस्पा की है और सेन्ट्रल जेल रोड स्थित वरुणा गार्डन में विनायका ग्रुप के 42 रिहायशी फ़्लैट सीज किए हैं।

Hindi News / Varanasi / अबू आसिम आजमी पर वाराणसी में बड़ी कार्रवाई, विनायका प्लाजा के दो फ्लोर सहित वरुणा गार्डन के 42 फ्लैट सीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.