संस्थान के बायोमेडिकल विभाग में इसका सफल परीक्षण कर लिया गया है। इसके बाद बीएचयू के लोगों के लिये मास्क की बिक्री भी शुरू कर दी गयी है। मास्क की कीमत बाज़ार में मिलने वाले एन95 मास्क से बेहद कम हैं। इसे तैयार करने वाली टीम के इंचार्ज और बायोमेडिकल विभाग के डॉ. मार्शल ने बताया है कि इस मास्क को तैयार करने में लगभग 100 रुपये का खर्च आ रहा है। उन्होंने बताया कि अभी यह मास्क यूनिवर्सिटी के लोगों को नो प्रॉफिट नो लॉस के फॉर्मूले पर उपलब्ध कराया जा रहा है।अब इसे आम लोगों के लिए बाज़ार में लाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए किसी स्टार्टअप (Startup) कम्पनी की मदद लेने की बात कही जा रही है।
कैसा है बीएचयू का एम5 मास्क
कॉटन की पांच लेयर वाले 5-एम एंटी माइक्रोबियल मल्टीलेयर फेस मास्क’ को काफी प्रोटेक्टिव बनाया गया है। टॉप लेयर पर कॉपर नैनो पार्टिकल (Copper नैनो Particle) की कोटिंग है, उसके नीचे सिल्वर पॉलिमर (Silver Polymer) है। सांस आराम से लिया जा सके इसके लिये तीसरी लेयर में फोम का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा और भी दो प्रोटेक्टिव लेयर (Protective Layer) लगाई गयी है।