हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान कुलपति के इफ्तार पार्टी में शामिल होने और परिसर में दीवारों पर भड़काऊ नारे लिखे जाने को लेकर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का माहौल गर्म हो गया है। एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने बुधवार को कुलपति आवास के बाहर पुतला जलाकर इफ्तार पार्टी का विरोध किया था। गुरुवार शाम छह बजे वीसी लॉज के सामने हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें
अयोध्या में दुनिया की सबसे ऊंची श्रीराम की मूर्ति के लिए अब 241 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण
कैम्पस में फोर्स तैनात उधर, गुरुवार को बीएचयू की दीवारों पर कथिततौर पर भगत सिंह छात्र मोर्चा की ओर से लिखे गए भड़काऊ नारों को लेकर छात्रों के बीच टकराव की आशंका उत्पन्न हो गई है। कैंपस में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन ने फोर्स तैनात कर दी है। यह भी पढ़ें