वाराणसी

BHU में महिला प्रोफेसर से विदेशी छात्र ने की छेड़खानी, पहले क्लास रूम में फिर पहुंच गया केबिन

BHU Molestation With Assistant Professor: क्लास रूम और डिपार्टमेंट के अलावा आरोपी छात्र व्हाट्सएप्प नम्बर पर भी गंदे और अश्लील मैसेज किया करता था।

वाराणसीFeb 23, 2023 / 10:14 am

Sakshi Singh

BHU कैंपस में महिला प्रोफेसर से छेड़खानी

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी BHU में छात्रा के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर से छेड़खानी का मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी के कला संकाय की महिला प्रोफेसर ने अपने ही स्टूडेंट पर छेड़खानी के आरोप लगाए हैं। आरोपी मॉरीशस का रहने वाला है और एमए फर्स्ट ईयर का छात्र है। प्रोफेसर का आरोप है क‌ि छात्र ने क्लासरूम के अलावा केबिन में कई बार छेड़खानी की।


प्रोफेसर की ओर से लिखे शिकायत पत्र के मुताबिक क्लास रूम और डिपार्टमेंट के अलावा आरोपी छात्र उनके व्हाट्सएप्प नम्बर पर भी गंदे और अश्लील मैसेज किया करता था। दिसंबर महीने से ही स्टूडेंट्स की ये गंदी हरकतें जारी थी।

 

 

 

यह भी पढ़ेंः UPPSC PCS मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की खत्म हुई अनिवार्यता, जानिए क्या होगा एग्जाम का नया पैटर्न

 

पहले भी की थीं शिकायत
महिला प्रोफेसर ने बताया क‌ि इसकी शिकायत पहले विश्वविद्यालय के अफसरों से की थी। शिकायत के बाद विभाग के प्रमुख ने टीचर्स काउंसिल कमेटी की बैठक बुलाई थी। जनवरी में ही युवक के डिपार्टमेंट प्रवेश पर बैन लगाया गया था। लेकिन उसके बाद भी युवक लगातार व्हाट्सएप के साथ डिपार्टमेंट में घूमकर छेड़खानी करता है।


आरोपी छात्र की तलाश में जुटी काशी पुलिस
छेड़खानी से परेशान प्रोफेसर ने बुधवार को इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन नम्बर के साथ लिखित तौर पर लंका थाने पर की है। इसके बाद पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुट गई है।


चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यू सिंह ने बताया, “रजिस्ट्रार और संकाय के डीन कार्रवाई के लिए जैसा पत्र लिखेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई विश्वविद्यालय प्रशासन करेगा। इस मामले में महिला प्रोफेसर की शिकायत को थाने पर फॉरवर्ड किया गया है।”

Hindi News / Varanasi / BHU में महिला प्रोफेसर से विदेशी छात्र ने की छेड़खानी, पहले क्लास रूम में फिर पहुंच गया केबिन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.