यह भी पढ़ें
भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का बड़ा कदम, भ्रष्ट अधिकारी और बाबू होंगे बाहर
आवेदन शुल्क बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यूईटी 2021 के लिए जनरल, ओबीसी एनएसीएल और ईड्ब्ल्यूएस के लिए 600 रुपए (शास्त्री ऑनर्स – 400 रुपये) और एससी, एसटी, पीड्ब्ल्यूडी या ट्रांसजेंडर के लिए 300 रुपए (शास्त्री ऑनर्स – 200 रुपये) फीस है। जबकि बीएचयू पीईटी 2021 के लिए जनरल, ओबीसी एनएसीएल और ईड्ब्ल्यूएस के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी, पीड्ब्ल्यूडी या ट्रांसजेंडर के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क है। ऐसे करें आवेदन मदद के लिए करें संपर्क बीएचयू ने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए बीएचयू प्रवेश 2021 के सूचना बुलेटिन को देखें, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। अगर, आवेदकों को किसी भी चरण से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वे एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को bhu@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।