एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि भेलूपुर थाना क्षेत्र के जक्खा कब्रिस्तान के पास निर्माणाधीन मकान की नीव से मिट्टी के नीचे दबाया गया एक 12 साल के बच्चे का शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान सलमान केरुप में की थी। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी लेकिन कातिल तक नहीं पहुंच पा रही थी। इसी बीच भेलूपुर एसओ नागेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का आरोपी श्रीराम तिराहे पर खड़ा है। इसके बाद मुखबिर के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। मुखबिर से इशारे से बताया कि हत्या का आरोपी कौन है। पुलिस ने वहां से एक नाबालिग काल्पनिक नाम शिव कुमार सहानी (16) को पकड़ा। जो देवपोखरी बजरडीहा का निवासी है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके सलमान से अप्राकृतिक संबंध थे और पतंग लूटने को लेकर मेरा सलमान से विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर सलमान मुझे गाली देने लगा। सलमान ने वहां पर पड़ी ईट से मेरे उपर प्रहार कर दिया, जिससे मेरे पैर में चोट लग गयी। इसके बाद सलमान ने धमकी दी की जो काम तुम करते हो इसकी जानकारी अपने घर दुंगा। इसके बाद मुझे गुस्सा आ गया और वही रखी ईट उठा कर सलमान को मार दी। सलमान ने भी मुझे मारने का प्रयास किया। तो मैने सिर के बीच मे ईट मारी, जिससे वह निर्माणाधीन मकान के नीव में गिर गया। गिरने के बाद उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो मैं डर गया और वही निकाली गयी मिट्टी से उसे ढक कर भाग गया। प्रेस वार्ता में एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र प्रसाद, एसपी सिटी दिनेश सिंह भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime -लूट के लिए हुई थी पाइप व्यवसायी की हत्या, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime -लूट के लिए हुई थी पाइप व्यवसायी की हत्या, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार