2022 के यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) के दौरान भी राहुल गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में आए थे, तब प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी उनके साथ थीं। लेकिन इस बार वह अस्वस्थता के कारण ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल नहीं हो पा रही हैं।
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल, नए सियासी गुणाभाग लगाने में जुटे दोनों नेता
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी आज 12 किलोमीटर लंबा रोड शो निकालेंगे। शहर के गोलगड्डा इलाके से इसकी शुरुआत होगी जो मैदागिन, ज्ञानवापी, गोदौलिया होते हुए मंडुवाडीह तक जाएगी। वह गोदौलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल की वाराणसी के बुनकरों से मुलाकात करने की भी योजना है। कांग्रेस की भारत ‘जोड़ो न्याय यात्रा’ में अपना दल (कामेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) भी वाराणसी में शामिल हो सकती है।