साईं मंदिर के प्रबंधकों ने उठाई आवाज
मामले में साईं मंदिरों के प्रबंधकों और भक्तों ने बैठक कर इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। वे काफी गंभीर होकर अपने धार्मिक विश्वासों की रक्षा के लिए आगे आ रहे हैं। पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने गुरुवार को बताया कि हिंदूवादी संगठन ‘सनातन रक्षक दल’ के मुखिया अजय शर्मा को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। यह भी पढ़ें
मुंबई में हो रही थी खोजबीन, हत्यारोपी गजानन ने बाराबंकी में किया सरेंडर
अजय शर्मा ने बुधवार को बताया था कि अब तक लोहटिया के बड़ा गणेश मंदिर से 14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाया जा चुका है। बाकी 50 और मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमा हटाई जाएगी। अब साईं की प्रतिमा हटाये जाने के बाद साईं भक्तों और साईं मंदिर के प्रबंधकों ने बैठक कर नाराजगी जताई थी। इसी के बाद ये एक्शन लिया गया। साई मंदिर के प्रबंधन का कामकाज देखने वाले अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि साईं की प्रतिमा के साथ इस तरह के कृत्य से वाराणसी के साथ-साथ देश का माहौल खराब हो सकता है।