वाराणसी

अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई, तीन दर्जन से अधिक भट्ठी तोड़ी गयी, 20 क्विंटल लहन नष्ट किया गया

बड़ागांव में 100 लीटर अवैध शराब भी बरामद, पुलिस व आबकारी विभाग कर रहा संयुक्त कार्रवाई

वाराणसीMay 29, 2019 / 06:21 pm

Devesh Singh

Baragaon police

वाराणसी. बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद आबकारी विभाग व जिला पुलिस की नीद खुल गयी है। बुधवार को आबकारी व पुलिस विभाग ने बड़ागांव थाना क्षेत्र में कई जगहों पर अभियान चला कर अवैध शराब बनाने वाली तीन दर्जन भट्ठी को तोड़ा गया है जबकि 20 क्विंटल लहन भी नष्ट की गयी है। मौके से 100 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मौके से कुछ लोगों के हिरासत में लेने व कुछ के फरार होने की जानकारी सामने आयी है। आबकारी निरीक्षक रामकृष्ण ने कहा कि बड़ागांव क्षेत्र में सबसे अधिक अवैध शराब बनायी जाती है हम लोग नियमित कार्रवाई करते हैं और जिम्मेदार लोगों पर मुकदमे भी होते हैं लेकिन वह अवैध शराब बनाना बंद नहीं कर रहे हैं इस पर पकड़े गये लोगों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े:-GRP को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों का गबन कर फरार चल रहे 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार
बड़ागांव की कंजड बस्ती अवैध शराब बनाने का बड़ा अड्डा बन चुका है। यहां पर पुरुषों से अधिक महिलाएं अवैध शराब बनाने का काम करती है। आबकारी व पुलिस विभाग सब कुछ जानते हुए अंजान बना रहा है। प्रदेश में कही पर जहरीली शराब से मौत की बात सामने आती है तो आबकारी के साथ पुलिस विभाग भी सक्रिय हो जाता है। बुधवार को बड़ागांव थाना क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। यहां पर अस्थायी निर्माण कर धड़ल्ले से अवैध शराब बनायी जा रही थी। पुलिस ने भट्ठियों को तोडऩे के साथ ही लहन को भी नष्ट किया है। अवैध शराब बनाने में किसी लोगों को गिरफ्तार किया गया है अभी यह सामने नहीं आ पाया है। फिलहाल जिले भर में अवैध शराब को लेकर आगे भी अभियान चलाता रहेगा।
यह भी पढ़े:-राज्यमंत्री ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार है तो करना होगा काम
 

Hindi News / Varanasi / अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई, तीन दर्जन से अधिक भट्ठी तोड़ी गयी, 20 क्विंटल लहन नष्ट किया गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.