नवंबर में अनिश्चित कालीन हड़ताल की धमकी बतादें कि बैंको के विलय से नाराज बैंककर्मियों ने दो दिन का हड़ताल तो रखा ही है। साथ ही बैंक यूनियनों ने बैंकों के एकीकरण की इस योजना के खिलाफ नवंबर के दूसरे सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी धमकी दी है। चेतावनी दिया है कि सरकार ने अगर अपना फैसला वापस नहीं लिया तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सबक सिखाने का काम करेंगे।
ये भी हैं मांग विलय के विरोध के साथ ही बैंककर्मियां पिछले साल से ही वेतनवृद्दि की मांग कर रहे हैं। साथ ही हफ्ते में पांच दिन काम कर दो दिनों का अवकाश चाहते हैं। इसके साथ ही सभी बैंक कर्मचारियों की ये भी मांग है की उनकी सैलरी बढ़ाई जाए और उनसे हफ्ते में सिर्फ पांच दिन काम लिया जाए। हफ्ते में बाकी दो दिन छुट्टी रहे।इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी), आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए), इंडियन नेशनल बैंक आफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी) और नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक आफिसर्स (एनओबीओ) हड़ताल में शामिल होंगे।