वाराणसी

बसपा सांसद अतुल राय को कोर्ट ने फिर दिया झटका, कहा सभी के लिए बराबर है कानून

रेप के आरोप में जेल में बंद है घोसी सांसद, जेल में नियमानुसार सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जेल अधीक्षक को दिया निर्देश

वाराणसीJul 02, 2019 / 07:05 pm

Devesh Singh

BSP MP Atul Rai

वाराणसी. बीएसपी सांसद अतुल राय को कोर्ट ने मंगलवार को तगड़ा झटका दिया है। बीएसपी सांसद ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर जेल में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने व पुलिस अभिरक्षा में संसद जाकर शपथ ग्रहण करने की अनुमति मांगी थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) आशुतोष तिवारी की अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि कानून के लिए सभी बराबर है चाहे वह सामान्य नागरिक हो या फिर जनप्रतिनिधि। कोर्ट ने जिला जेल के अधीक्षक को अतुल राय को निमयानुसार सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े:-मां के लिए छह माह बाद कब्र से बेटे का निकाला गया शव, बेहद दिलचस्प है कहानी
अतुल राय ने कोर्ट में दी गयी याचिका में कहा था कि रेप के आरोप में वह जेल में बंद है। जेल में बंद होने के चलते संसद में शपथ लेने नहीं जा पाये हैं जबकि संसद का सत्र चल रहा है। बाहुबली मुख्तार अंसारी के खास माने जाने वाले अतुल राय ने याचिका में जेल में जान का खतरा होने की बात कही थी और जेल में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के साथ घर का खाना मंगाने की अनुमति मांगी थी। याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट से उसे खारिज कर दिया है। याचिका खारिज होने से अब अतुल राय को संसद में जाने का मौका नहीं मिल पायेगा। यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने जब से बसपा सांसद पर रेप का आरोप लगाते हुए लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है तभी से अतुल राय की परेशानी बढ़ गयी है। नामांकन के बाद बीएसपी नेता चुनाव प्रचार तक नहीं कर पाये थे। रेप का आरोप लगने के बाद खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनका बचाव किया था और सीएम योगी आदित्यनाथ सराकर पर आरोप लगाये थे। अतुल राय फरार होते हुए भी घोसी से चुनाव जीत गये हैं लेकिन अभी तक संसद नहीं पहुंच पाये हैं। बनारस कोर्ट से झटका लगने के बाद अतुल राय की परेशानी बढ़ गयी है।
यह भी पढ़े:-नवग्रह वाटिका लगायेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, कार्यक्रम में हुआ बदलाव
 

Hindi News / Varanasi / बसपा सांसद अतुल राय को कोर्ट ने फिर दिया झटका, कहा सभी के लिए बराबर है कानून

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.