पूर्वांचल की सबसे बड़ी बकरा मंडी में बारबरी नस्ल के बकरे की धूम बेनियाबाग बकरा मंडी हमेशा से चर्चा में रही और यहां हमेशा खुद की कुदरत के नायाब नमूने देखने को मिले। कई वर्षों तक बंद रही मंडी में एक बार फिर रौनक है। इस मंडी में आजमगढ़ के पी कुमार भी अपने जिगर के टुकड़े को लेकर पहुंचे हैं। ये इनका लड़का तो नहीं पर इनका चेहता है, जिसकी पीठ पर खुदा का करिश्मा नुमाया है। बारबरी नस्ल के बकरे की पीठ पर के तरफ अल्लाह तो एक तरफ मोहम्मद लिखा हुआ है।
बचपन से थी इबारत बड़े होने पर उभरी पी कुमार ने बताया कि इस बकरे में शुरुआत में ही यह इबारत थी पर हल्की, जिससे इसका दावा नहीं किया जा सकता था। अब इसके दोनों तरफ यह इबारत खिलकर सामने आ गई है जिसे देखने के लिए भीड़ लग रही है।
कीमत जान हो जाएंगे हैरान काशी की बकरा मंडी के इस बकरे की अभी तक सबसे बड़ी कीमत बताई गई है। इस बकरे की कीमत पी कुमार ने 6 लाख रखी है। 6 लाख में इस खरीदने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। पी कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति जो की बनारस का ही है। उसने 4 लाख कीमत लगाईं थी पर 6 लाख से कम में इसे नहीं बेचूंगा।
पालने के लिए ये शर्त वहीं पी कुमार ने बताया कि यदि कोई इसे पालना चाहता है और वो वादा करे के इसे कुर्बानी नहीं कराएगा तो उसके लिए इसकी कीमत 3 लाख रुपए होगी। फिलहाल मंडी में अभी तक किसी ने पहल नहीं की है पालने को लेकर नहीं सभी कुर्बानी के लिए ही आ रहे हैं।