3 साल से है पी कुमार के पास patrika.com से बात करते हुए पी कुमार ने बताया कि यह बकरा उनके पास बचपन से है। आज बकरा तीन साल का है और उसके 6 दांत है। एक साल पहले एक मुस्लिम दोस्त ने बताया कि इसकी पीठ पर अल्लाह और मोहम्मद लिखा है। मैंने उसे मजाक में लिया पर कुछ लोगों ने और कहा। मुबारकपुर मंडी लेकर गया तो इसे देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई पर वहां भी इसका को खरीददार नहीं मिला।
बनारस में भी नहीं हैं खरीददार, अल्लाह-मोहम्मद का बस कर रहे दीदार पी कुमार ने बताया कि यह घर का पला बकरा है और इसके एक तरफ अल्लाह और एक तरफ मोहम्मद लिखा हुआ है। बनारस में 27 तारीख की सुबह 9 बजे पहुंचे पी कुमार ने ptrika.com को बताया कि तब से लेकर अभी तक लाखों लोग इसका दीदार करने आ चुके है पर कोई खरीददार नहीं आया। एक शख्स ने 4 लाख की बात कही पर बाद में वह भी लेने में इंट्रेस्टेड नहीं दिखा।
बन गया है बकरा मंडी का सेल्फी पॉइंट काशी के बेनियाबाग मैदान की बकरा मंडी में इस समय अल्लाह-मोहम्मद लिखा हुआ बकरा सेल्फी पॉइंट बना हुआ है। पी कुमार ने बताया कि यह लोग बकरे को देखने और उसके साथ फोटे लेने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में यह बस सेल्फी पॉइंट बनकर रह गया है। उन्होने कहा कि हमें आस थी कि काशी में अच्छा दाम मिलेगा पर यहां खरीददार ही नहीं है।
कुर्बानी के लिए 6 लाख और पालने के लिए 3 लाख पी कुमार ने अपने इस नायाब बकरे की कीमत 6 लाख रखी है। इसके अलावा यदि कोई इसे पालने के लिए लेगा तो उसे 3 लाख में भी देने को तैयार हैं पर अभी तक कोई खरीददार नहीं पहुंचा है।